Sad Love Story In Hindi | एक अपाहिज लड़की की दुखभरी कहानी

Sad Love Story In Hindi | एक अपाहिज लड़की की दुखभरी कहानी

Sad Love Story In Hindi | एक अपाहिज लड़की की दुखभरी कहानी

Sad Love Story In Hindiएक अपाहिज लड़की की दुखभरी कहानी दोस्तों मोहब्बत की कहानियाँ ( sad love story in hindi ) वो होती हैं जो दिल को छू जाती हैं, जिनमें खुशियों के साथ-साथ दर्द और आंसू भी छिपे होते हैं।

“आज मैं आपके लिए ऐसी ही एक स्टोरी ( Heart Touching Sad Love Story In Hindi ) लेकर आयी हूँ, जिसे पढ़कर शायद आपकी ऑंखें भर आएं। क्योंकि आज की यह कहानी (Verry Sad Love Story In Hindi ) एक सच्ची कहानी है, जिसे मैंने अपने शब्दों में बयां किया है।

मैं आशा करती हूँ कि आज की यह कहानी (Best Sad Love Story In Hindi ) आपको पसंद आएगी। आपको कहानी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं।”

Introduction ( कहानी के बारे में कुछ शब्द ,,,)

“दोस्तों, आज की यह कहानी Sad Love Story In Hindi निशा और साहिल के प्यार की कहानी है, या यूँ कहें की एक धोखे की कहानी है। निशा, जो बचपन से ही अपाहिज थी, अपनी जिंदगी ख़ुशी से जी रही थी,

लेकिन फिर उसे साहिल से प्यार हुआ, जिसके बाद उसकी पूरी जिंदगी ही बदल गई। साहिल ने उसके साथ कुछ ऐसा किया जिसने निशा को तोड़ कर रख दिया। तो चलिए जानते हैं क्या हुआ था निशा के साथ, किन किन मुसीबतों का सामना किया उस बेचारी ने?”

कहानी :- एक अपाहिज लड़की की दुखभरी प्रेम कहानी – Heart Touching Sad Love Story In Hindi

निशा एक बहुत ही प्यारी लड़की थी। जन्म से ही अपाहिज होने की वजह से परिवार में भी उसे बाकी लोगों से प्यार ज्यादा किया जाता था। उसका दूसरों से ज्यादा ध्यान रखा जाता था। निशा को खुद के अपाहिज होने का कभी इतना दुख नहीं था।

वह बहुत ही महत्वकांशी लड़की थी, अपनी जिंदगी को खुलकर जीने वाली लड़की थी। उसके लिए जिंदगी जैसे बिल्कुल परफेक्ट थी, लेकिन उसे कहा पता था कि आगे चलकर उसकी जिंदगी में क्या होने वाला था।

उसे क्या पता था कि उसकी सारी खुशियां अब तबाह होने वाली थी। उसे नहीं पता था कि उसकी बर्बादी का सफर अब शुरू होने वाला था। निशा 28 साल की हो चुकी थी और एक कंपनी में जॉब किया करती थी।

एक अपाहिज इंसान के लिए जिसकी सीधी टांग में जान ही ना हो, जॉब करना और घर से निकलना बहुत ही मुश्किल होता है, लेकिन फिर भी निशा हिम्मत करती और वह सभी काम करने की कोशिश करती जो सामान्य लोग किया करते हैं।

Latest Sad Love Story In Hindi

एक दिन निशा जब ऑफिस पहुंचती है, तो देखती है कि एक लड़के साहिल की नई जॉइनिंग हुई है। साहिल निशा की साइड वाली डेस्क पर ही बैठा था। दोनों में सामान्य रूप से हाय हेलो हुई और दोनों अपने अपने काम पर लग गए।

अब तक साहिल और निशा में ज्यादा बातें नहीं हुआ करती थी। धीरे-धीरे समय बीतता गया, साहिल को उसके काम में जब भी कुछ समझ नहीं आता, तो वह निशा से पूछ लिया करता था, और निशा भी उसकी मदद कर दिया करती थी।

साहिल को ऑफिस में काम करते करते 2 महीने बीत चुके थे, अब धीरे-धीरे साहिल का झुकाव निशा की तरफ बढ़ने लगा था। उसे पता ही नहीं चला कि वह कब निशा को पसंद करने लगा था।

निशा इस सबसे बेखबर थी, वह इन बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देती थी, क्योंकि उसे लगता था कि उसके अपाहिज होने की वजह से उसे कोई पसंद नहीं करेगा, खासकर कोई ऐसा लड़का जो पूरी तरह से ठीक हो, वह तो बिल्कुल भी नहीं करेगा।

वह अक्सर सोचा करती कि आखिर शारीरिक तौर पर कोई पूरी तरह से ठीक ठाक लड़का उसे अपनी जिंदगी में क्यों लाएगा? लेकिन दूसरी तरफ उसे भी प्यार की जरूरत थी। वह भी चाहती थी कि कोई उससे प्यार करें, उसकी केयर करें।

Sad Love Story In Hindi For Boyfriend

लेकिन अपनी चाहतों को वह अपने दिल के किसी कोने में संजोए रखती। कभी-कभी उसे लगता कि उसका अपाहिज होना उसके लिए एक अभिशाप है, पर वह कुछ कर भी तो नहीं सकती थी। एक दिन सुबह वह तैयार हुई और ऑफिस पहुंची।

ऑफिस पहुंचने पर देखती है कि साहिल आज ऑफिस नहीं आया था। कारण जानने के लिए निशा ने साहिल को फोन किया, लेकिन साहिल ने फोन नहीं उठाया। पूरा दिन बीत गया, लेकिन साहिल का कोई अता पता नहीं था।

5:00 बज गए, ऑफिस की छुट्टी का समय हो आया, तो निशा भी ऑफिस से घर के लिए निकल गई, लेकिन रास्ते भर वह साहिल के बारे में ही सोचती रही, कि पता नहीं क्यों आज साहिल ऑफिस नहीं आया।

कहीं वह बीमार तो नहीं है? कहीं उसे कोई परेशानी तो नहीं है? ऐसे ही सवाल बार-बार उसके मन में आ रहे थे। निशा को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर वह साहिल के बारे में इतना क्यों सोच रही है? खैर, वह घर पहुंची और खाना खा कर सो गई।

अगले दिन वह जल्दी उठ गई। उसे ऑफिस जाने की जल्दी थी। उसे जानना था कि आज साहिल ऑफिस आएगा या नहीं। वह तैयार होकर जल्दी-जल्दी ऑफिस पहुंची। तो देखती है साहिल वही अपनी डेस्क पर बैठा है।

Sad Love Story In Hindi For Girlfriend

निशा जल्दी-जल्दी लड़खड़ाते हुए अपनी डेस्क तक पहुंचती है और साहिल से पूछती है, “तुम कहां थे कल? ऑफिस क्यों नहीं आए? मैंने तुम्हें कई बार फोन भी किया था, तुमने फोन भी नहीं उठाया।”

निशा ने साहिल पर सवालों की जैसे बौछार सी कर दी, लेकिन साहिल चुपचाप सर झुकाए बैठा रहा। उसने निशा की एक भी बात का जवाब नहीं दिया। साहिल की तरफ से कोई जवाब ना मिलने पर निशा भी चुप होकर अपनी चेयर पर बैठ गई।

अचानक साहिल निशा से कहता है, “निशा, मैं बहुत दिनों से तुमसे कुछ बात करना चाहता था, पर समझ नहीं आ रहा कि कैसे बात करूं?”

निशा बोली, “क्या बात है, बताओ?”

साहिल बोला, “निशा, तुम मुझे बहुत पसंद हो, मैं तुमसे प्यार करने लगा हूं।”

निशा साहिल की यह बातें सुनकर एकदम चुप हो जाती है। उसे समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या बोले।

निशा को चुप देखकर साहिल कहता है, “देखो, निशा, मैं तुमसे जबरदस्ती नहीं कर रहा हूँ। तुम आराम से सोच कर जवाब देना, मुझे तुम्हारे फैसले का इंतजार रहेगा।” अब पूरा दिन साहिल और निशा के बीच कोई बात नहीं हुई।

दोनों बस शांत बैठ कर अपना अपना काम कर रहे थे। लेकिन निशा के मन में तो जैसे भूचाल सा आ गया था। उसने उम्मीद ही नहीं की थी कि उससे भी कोई प्यार करेगा, उससे भी कभी कोई लड़का ऐसा बोलेगा।

साथ ही वह खुश भी थी कि शायद अब उसकी जिंदगी में भी प्यार होगा, उसे भी कोई प्यार करेगा, उसका भी कोई ख्याल रखेगा। यही सब बातें उसके मन में चल रही थी कि शाम हो गई, साहिल और निशा अपने अपने घर चले गए।

Verry Heart Touching Sad Love Story In Hindi

घर पहुंचकर निशा साहिल के ही ख्यालों में खोई रही। रात भर उसे नींद नहीं आई। अब निशा भी यह महसूस कर पा रही थी कि वह भी साहिल से प्यार करती है। उसने सोच लिया था कि कल ऑफिस पहुंचकर वह साहिल को हाँ बोल देगी,

लेकिन हाँ बोलने से पहले वह साहिल से कुछ सवाल पूछना चाहती थी। उसके पास बोहोत से सवाल थे, आखिरकार यही सब सोचते सोचते उसे नींद आ गई,

सुबह उठकर तैयार होकर वह ऑफिस के लिए निकलती है। ऑफिस पहुंचती है, तो देखती है साहिल पहले से ही उसका इंतजार कर रहा होता है।

निशा अपनी चेयर खिसका कर बैठ जाती है। शर्म की वजह से वह साहिल से नज़रें नहीं मिला पा रही थी। इतने में साहिल ही उससे बात करने की कोशिश करता है और कहता है, “निशा, कल की बात का अगर तुम्हें बुरा लगा हो तो मुझे माफ कर दो और…”

निशा साहिल को बीच में ही टोकते हुए कहती है, “साहिल, तुम्हें तो कोई भी अच्छी लड़की मिल सकती थी। फिर तुम्हें मुझसे प्यार कैसे हुआ? तुम मेरी हालत जानते हो, मैं तो ठीक से चल भी नहीं पाती। फिर तुम मुझसे प्यार क्यों करोगे?”

निशा की बातें सुनकर साहिल ने निशा का हाथ अपने हाथ में ले लिया और कहा, “निशा, मैं तुमसे प्यार करता हूं और मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि तुम कैसी हो। मैं तुम्हें हमेशा खुश रखूंगा, हमेशा तुमसे प्यार करूंगा।

Best Heart Touching Sad Love Story In Hindi

मेरे दिल की हर धड़कन बस तुम्हारे लिए ही धड़कती है।” साहिल की यह बातें निशा के दिल पर ऐसा असर डालती हैं कि वह उसे ना नहीं कह पाती, बस शर्माकर सर झुका लेती है। साहिल भी निशा की हाँ से बहुत ज्यादा खुश होता है।

अब निशा और साहिल एक रिश्ते में थे और बोहोत खुश थे। समय ऐसे ही बीतता जाता है, निशा बहुत खुश थी, उसके पैर तो जैसे जमीन पर ही नहीं थे। आखिरकार वह अपनी जिंदगी में यही तो चाहती थी।

अब निशा और साहिल को साथ में 1 साल बीत चुका था, दोनों घंटों फोन पर बातें किया करते थे, जिस दिन ऑफिस की छुट्टी होती, बाहर घूमने जाते, जिंदगी बहुत हंसी खुशी चल रही थी।

निशा ने अपने और साहिल के बारे में अपने घर वालों को भी बता रखा था। साथ ही उसके सभी दोस्त भी साहिल के बारे में जानते थे। निशा अक्सर जब भी मौका मिलता, साहिल को अपने दोस्तों से मिलवाती,

लेकिन साहिल ने कभी भी निशा को अपने दोस्तों से नहीं मिलवाया। यहां तक कि साहिल ने अपने घर वालों को भी निशा के बारे में कुछ नहीं बताया था।

निशा को यह बात खटकने लगी और एक दिन उसने साहिल से पूछ ही लिया, “साहिल, तुम मुझे कभी अपने दोस्तों से नहीं मिलवाते और ना ही तुमने मेरे बारे में अपने घर वालों को बताया है।”

इस पर साहिल बस एक ही जवाब देता, “जान मैं सही समय आने पर अपने घर वालों को सब बता दूंगा, तुम मुझ पर भरोसा करो।” निशा बेचारी साहिल की बात मान जाती, उसे साहिल पर खुद से भी ज्यादा भरोसा था। धीरे-धीरे 2 साल बीत गए।

Heart Touching Sad Love Story In Hindi

एक दिन रात में फोन पर बात करते समय निशा ने साहिल से कहा, “साहिल, हमारे रिश्ते को 2 साल बीत चुके हैं, हमारी शादी करने की उम्र भी है। मेरे घर वाले भी मुझे शादी के लिए अक्सर टोकते रहते हैं, इसलिए अब हमें शादी कर लेनी चाहिए।”

निशा की बात सुनकर साहिल चुप हो जाता है। निशा पूछती है, “क्या हुआ, साहिल, तुम चुप क्यों हो?” साहिल कहता है, “कुछ नहीं जान, तुम चिंता मत करो। मैं अपने घर वालों से हमारी शादी की बात जल्दी ही करूंगा।”

निशा को इतना सुनकर तसल्ली हो जाती है। लेकिन इधर निशा अपनी शादी के सुहाने सपनों में खोई हुई होती है उधर साहिल के मन में कुछ और ही चल रहा होता है।

अब हर दूसरे दिन निशा साहिल से पूछा करती थी, “क्या तुमने अपने घर वालों से हमारी शादी की बात की?” साहिल हर बार की तरह निशा को गोल-गोल बातों में घुमाकर फसा देता। बहुत समय तक यही सब चलता रहा।

साहिल ने अपने घरवालों से शादी की कोई बात नहीं की, बल्कि वह तो अब निशा से धीरे-धीरे दूरियां बनाने लगा था। अब तो निशा को भी यह बदलाव महसूस होने लगा था,

लेकिन फिर भी वह अपने मन को यह कहकर समझा लेती थी कि कोई बात नहीं, सब ठीक हो जाएगा। साहिल मुझे छोड़कर नहीं जा सकता, लेकिन बेचारी निशा कहां जानती थी कि साहिल तो उसे छोड़कर जाने का मन बना चुका था।

Sad Love Story In Hindi

अब आए दिन दोनों में झगड़े होने लगे। निशा जब भी साहिल से शादी की बात करती, साहिल का बर्ताव अजीब सा हो जाता। अब साहिल इतना बदल चुका था कि जहां कई कई घंटे बातें हुआ करती थी, अब साहिल निशा को फोन तक करने में कतराता।

अब धीरे-धीरे निशा बहुत दुखी रहने लगी। उसे समझ ही नहीं आ रहा था कि आखिर साहिल इतना कैसे बदल गया। फिर एक दिन निशा सुबह ऑफिस पहुंची, तो वहां साहिल नहीं था। साहिल को वहां ना पाकर निशा को घबराहट होने लगी।

उसने साहिल को कई फोन किए, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। सुबह से शाम हो गई, साहिल ना तो ऑफिस आया और ना ही उसने निशा का फोन उठाया। निशा को बहुत बेचैनी हो रही थी।

उसकी आंखों से आंसू बह रहे थे। उसे साहिल के बिना यह पूरा दिन पहाड़ जैसा लग रहा था, क्योंकि वह साहिल के बिना एक पल नहीं रह सकती थी। और यहां तो उससे बात किए हुए पूरा दिन बीत गया।

निशा लगातार पूरा दिन बस साहिल को फोन करती रही, वह बस किसी भी तरह उससे बात करना चाहती थी। पूरा दिन बीत गया, घर जाने का समय हो गया।

निशा भी घर के लिए निकल रही थी, साहिल को फोन मिलाते हुए कान पर फोन लगाएं, वह बेसुध ऑफिस की सीढ़ियों से नीचे उतर रही थी, कि उसे पीछे से एक आवाज आई। आवाज उसके ही ऑफिस में काम करने वाले एक लड़के की थी।

Heart Touching Sad Love Story In Hindi

उसने निशा से पूछा कि साहिल सर ने जॉब क्यों छोड़ दी। यह सुनकर निशा के पैरों के नीचे से तो जैसे जमीन खिसक गई। वह उस लड़के से बोली, “क्या साहिल ने जॉब छोड़ दी?” लेकिन कब कैसे?

वह लड़का बोला कि साहिल सर ने तो 2 दिन पहले ही अपना रेजिग्नेशन लेटर बड़े सर को दे दिया था। क्या उन्होंने आपको इस बारे में नहीं बताया? इतना सुनकर निशा की आंखों से टप – टप कर आंसू की धार बह निकली।

साहिल का ऑफिस छोड़कर जाना, फोन नहीं उठाना, इस सब ने उसे समझा दिया था कि साहिल उसे छोड़कर जा चुका है, जैसे-जैसे वह ऑफिस की सीढ़ियों से नीचे उतर रही थी, वैसे वैसे उसका एक एक सपना मानो चूर चूर होकर जमीन पर बिखर रहा था।

उसे साहिल की बातें याद आ रही थी। उसे यकीन ही नहीं हो रहा था कि साहिल उसके साथ ऐसा कर सकता है। इतना सब होने के बाद भी निशा साहिल को फोन लगाए जा रही थी, लेकिन इस बार जब उसने फोन मिलाया, तो साहिल का फोन नंबर भी स्विच ऑफ था।

अब निशा पूरी तरह समझ चुकी थी कि उसे धोखा दिया गया और साहिल अब कभी वापस नहीं आएगा। निशा बिल्कुल टूट चुकी थी।आज घर तक पहुंचना उसके लिए पहाड़ जैसा लग रहा था।

Sad Love Story In Hindi For Life

लेकिन जैसे-तैसे वह घर पहुंची और वहां पहुंचकर अपनी मां से लिपटकर खूब रोई। मां ने उसे समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह ऐसी चोट खाकर आ रही थी जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की थी।

अब निशा ने ऑफिस जाना भी छोड़ दिया था। बस एक कमरे में गुमसुम अकेली बैठी रहती। यूं ही कई महीने बीत गए, लेकिन साहिल ने उसे कभी मुड़ कर नहीं देखा। इन महीनों में ऐसा एक भी दिन नहीं आया जब निशा ने साहिल के लिए आंसू न बहाए हो।

निशा की जिंदगी बस यही थम सी गई। उसने जिंदगी में दोबारा कभी किसी लड़के से प्यार नहीं किया। उसने पूरी जिंदगी अकेले रहने और शादी ना करने का फैसला किया। जिंदगी के 5 साल और गुजर गए, लेकिन निशा आज भी वही है जहां 5 साल पहले थी।

Conclusion

दोस्तों, आज की इस कहानी (Sad Love Story In Hindi) में निशा के साथ जो हुआ, वो शायद बहुत से लोगों के साथ हुआ होगा। आजकल किसी को धोखा देना बहुत ही आम हो गया है, लोग रिश्तों की गरिमा को भूलते जा रहे हैं।

इस कहानी Best Sad Love Story In Hindi में भी एक साधी सी लड़की की जिंदगी एक पल में बर्बाद हो गई, जो दुख निशा ने झेला, वही दुख और भी बहुत से लोग झेल रहे होंगे।

लेकिन मैं बस यह कहना चाहती हूँ कि आज आप किसी को धोखा देंगे, कल कोई आपको धोखा देगा, यह तो नियति का नियम है जिसका कोई बचाव नहीं है।

हमें हमेशा सच्चे और सही रास्ते पर चलना चाहिए, और दूसरों के साथ सहमति और समझदारी बनाए रखना चाहिए।

आज की यह कहानी ( Heart Touching Sad Love Story In Hindi ) आपको कैसी लगी? कमेंट करके जरूर बताएं।

इन मोटिवेशनल कहानियों को भी पढ़ें :-

आलस्य को दूर कैसे भगाएं ?

अशांत मन को शांत कैसे करें ?

कर्म बड़ा या भाग्य ?

दुखी रहने वालों के लिए बुद्ध की सीख

FAQ

प्यार क्या होता है?

प्यार एक गहरा और सजीव भावना होती है जिसमें समर्पण, समझदारी, आत्म-विश्वास, और संवाद की भावना होती है।

प्यार के बाद शादी करना क्यों महत्वपूर्ण होता है?

शादी प्यार को दृढ़ करती है और दो लोगों के बीच साझेदारी और सामाजिक पहचान प्रदान करती है।

प्यार और रिश्तों में विश्वास खोने के बाद नए रिश्तों की शुरुआत कैसे करें?

नए रिश्तों की शुरुआत करने के लिए सामाजिक घटनाओं में भाग लेना, नए लोगों से मिलना, और खुद को समय देने की आवश्यकता होती है।

4/5 - (1 vote)

Hello दोस्तों मैं Chanchal Sagar हूँ। मैं kahaniadda.com इस हिंदी Blog में आपका स्वागत करती हूँ। मेरी कल्पनाएँ, मेरा संवाद और मेरा प्रेम कहानियों के माध्यम से आपके साथ साझा करना मुझे खुशी देता है।

1 thought on “Sad Love Story In Hindi | एक अपाहिज लड़की की दुखभरी कहानी”

Leave a Comment